करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

इंजीनियरिंगजेईई मेन्सन्यूज4यू

जेईई मेन फरवरी 2021 परीक्षा: एनटीए ने बताई रिजल्ट की तारीख

jee main result 2021
jee main-2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन फरवरी 2021 परीक्षा प्रश्नपत्र, विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस और प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर आप jee main answer key चैलेंज भी कर सकते हैं। विद्यार्थी 1 से 3 मार्च शाम 5 बजे तक आंसर की को चैलेन्ज एवं अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस प्रश्नपत्रों के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन की वेबसाइट पर आंसर-की जारी की है। दिए गए प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है अर्थात यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थी ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया हैं या मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है।

डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है। साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी एवं उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है।

विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबरए पासवर्ड अथवा जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं। आप आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके jee main answer key डाउनलोड भी कर सकते हैं। यदि आप एनटीए द्वारा जारी आंसर-की में किसी सवाल के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप उसे चुनौती दे सकते हैं।

JEE Main answer key feb 2021 आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

आंसर की चैलेंज करने का प्रक्रिया

आप अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दर्ज कर आंसर-की देख सकते हैं।

विद्यार्थियों के सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रुप में प्रदर्शित होंगे एवं उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रुप में मिलेगा। विद्यार्थी इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की जांच कर सकता है।

संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शंस आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है।

प्रत्येक चैलेन्ज किए गए क्वेश्चन के लिए विद्यार्थी को 200 रुपए का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रुप में देना होगा जो कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से देय होगा। विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकता है। इसके साथ ही चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकता है। इस प्रक्रिया के उपरांत विद्यार्थी को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।

सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद ही एनटीए फाइनल आंसर-की तैयार करेगा। जिसके आधार पर रिजल्ट बनेगा।

jee main 2021 result date एनटीए ने बताई रिजल्ट की तारीख

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार जेईई मेन फरवरी 2021 रिजल्ट की घोषणा 7 मार्च 2021 तक कर दी जाएगी। क्योंकि मार्च के महीने में ही 15 से 18 मार्च के मध्य जेईई-मेन परीक्षा का दूसरा सेशन प्रस्तावित है। ऐसे में मार्च परीक्षा के लिए पुन: आवेदन और प्रवेश पत्रों को जारी करने का समय देखते हुए फरवरी जेईई मेन के परिणाम मार्च के पहले सप्ताह तक जारी होगा।

जेईई-मेन 2021 के पहले सेशन फरवरी की आंसर की को चैलेंज करने का समय समाप्त हो चुका है। ऐसे में एक-दो दिन में फरवरी जेईई-मेन का परिणाम घोषित होने की संभावना है। विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में फरवरी जेईई-मेन की आंसर की को चैलेंज किया है। पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए आंसर की को चैलेंज करने के लिए दिए गए समय के एक दिन उपरान्त ही जेईई-मेन परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता रहा है। ऐसे में फरवरी परीक्षा का परिणाम 5 या 6 मार्च को जारी किए जाने की संभावना है। जारी किए गए परिणाम में विद्यार्थियों के 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल में एनटीए स्कोर दिए जाएंगे।

jee main cut off यह रही थी कट-ऑफ

फरवरी से मई तक, सभी चार सत्रों की परीक्षा के बाद बेस्ट स्कोर के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसी के आधार पर कट-ऑफ भी तय होगा। फाइनल मेरिट में टॉप 2.5 लाख में आने वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड-2021 में शामिल होने का मौका मिलेगा। आगे देखें पिछले दो साल के कट-ऑफ

कैटेगरी 2019 कट-ऑफ 2020 कट-ऑफ
जेनरल 89.7548849 90.3765335
ईडब्ल्यूएस 78.2174869 70.2435518
ओबीसी 74.3166557 72.8887969
एससी 54.0128155 50.1760245
एसटी 44.3345172 39.0696101
दिव्यांग 0.113173 0.0618524

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
अन्य-इंजीनियरिंगआइटी-कंप्यूटरआईआईटी-एनआईटीइंजीनियरिंगजेईई एडवांस्डजेईई मेन्स

What is a good score in JEE Mains out of 300जेईई मेन 2025 : मार्क्स, परसेंटाइल और रैंक; समझें क्या है इनका गणित, पर्सेंटाइल स्कोर का उपयोग कर करें मार्क्स चेक

क्या आप उन विद्यार्थियों में से हैं जो बहुत अच्छे स्कोर के साथ जेईई मेन परीक्षा क्रैक करने की उम्मीद कर रहे हैं? यदि हां, तो आपको सबसे पहले उस स्कोर पता करने के तरीके से परिचित होने की आवश्यकता है, जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) छात्रों के ग्रेड जारी…
इंजीनियरिंगस्टडी अब्रोड

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT): जानिए दुनिया की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 7 वर्ष से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। यह वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *