
जेईई मेन यानि जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन-जेईई मेंस इंजीनियरिंग में करियर बनाने की ओर पहला कदम है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए की ओर से किया जाता है। जेईई मेन राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है जिसमें लाखों छात्र भाग लेते हैं।
आपको बता दें कि आईआईटी और एनआईटी समेत देश के अग्रणी इंजिनियरिंग संस्थानों में जेईई अडवांस्ड के आधार पर दाखिला होता है, लेकिन जेईई अडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन क्लियर होना जरूरी है। जेईई मेन के आधार पर भी देश के हजारों संस्थानों में अंडरग्रैजुएट लेवल पर इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला होता है।
पात्रता की शर्त
♦ जेईई मेन की परीक्षा देने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। इसके लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट्स 12वीं क्लास या समकक्ष परीक्षा पास कर चुका हो। वे छात्र भी जेईई मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं, जो उस साल 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं।
♦ यह भी जरूरी है कि कैंडिडट ने 12वीं में कम से कम पांच विषय पढ़े हों। इनमें गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, बायॉटेक्नॉलजी टेक्निकल वोकेशनल विषय, भाषा और कोई अन्य विषय शामिल हैं।
♦ बी.आर्क प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में अलग-अलग और कुल मिलाकर भी कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। डिप्लोमा धारक प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य नहीं हैं।
ऐसे भरें फॉर्म
कैंडिडेट्स जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करते समय निम्न बातों पर ध्यान रखें। आवेदन करने से पहले योग्यता की शर्तों को चेक कर लें।
रजिस्ट्रेशन
आवेदन भरने की प्रक्रिया का पहला चरण रजिस्ट्रेशन से शुरू होता है। इस चरण में छात्रों को जेईई मेन की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी पात्रता की स्थिति, पहचान का प्रकार, पहचान की आईडीए नाम, जन्मतिथि और लिंग का प्रमाण जमा करना होता है।
ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना
दूसरे नंबर पर ऐप्लिकेशन भरने की बारी होती है। छात्रों को एग्जाम के लिए अपना पेपर चुनना होता है। इस दौरान निजी, शैक्षिक और संपर्क से संबंधित विवरण डालना होता है। लॉगिन के मकसद के लिए छात्र को एक मजबूत पासवर्ड बनाना पड़ता है।
दस्तावेज अपलोड करना
♦ ऐप्लिकेशन भरने के बाद छात्रों को अपनी स्कैन किए हुए फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होता है। फोटोग्राफ और सिग्नेचर की डीटेल्स इस तरह से है।
♦ फोटोग्राफ: कैंडिडेट को अपना एक स्कैन किया हुआ फोटो अपलोड करना होगा। फोटो का साइज 10 केबी से लेकर 200 केबी तक होना चाहिए।
♦ फोटो जेपीईजी जेपीजी फॉर्मेट में हो।
♦ कैंडिडेट के सिग्नेचर के फोटो का आकार 4 केबी से 30 केबी हो। इसका फोटो भी जेपीईजी, जेपीजी फॉर्मेट में हो।
फीस का भुगतान
छात्रों को निर्धारित परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन और ऑफ लाइन, दोनों माध्यम से फीस जमा कराई जा सकती है। ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से एसबीआई की किसी ब्रांच में फीस जमा करना होगा।
अकनॉलजेमेंट पेज का प्रिंट आउट
कैंडिडेट्स को भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने अकनॉलेजमेंट पेज की चार कॉपी ले लेनी चाहिए।
जेईई मेंस यह होगा परीक्षा पैटर्न
एनटीए ने सभी राष्ट्रीय व स्टेट बोड्र्स के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पैटर्न तैयार किया है। अब से प्रश्नपत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के कुल 90 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से स्टूडेंट्स को सिर्फ 75 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक में 20 ऑब्जेक्टिव टाइप-एमसीक्यूज और 10 न्यूमेरिकल प्रश्न होंगें। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का सही उत्तर देने पर 4 अंक दिए जाएंगे। गलत पर नेगेटिव मार्किंग होगी। न्यूमेरिकल प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पेपर 1 बीटेक के लिए जेईई मेन का आयोजन 300 अंकों के लिए किया जाएगा जबकि पेपर 2 बी आर्क/ बी प्लान प्रत्येक 400 अंकों के लिए अलग से आयोजित किया जाएगा।
बदले पैटर्न में बीआर्क
इस वर्ष बीआर्क परीक्षा नए पैटर्न में तीन भागों में होगीै। प्रथम भाग मैथेमेटिक्स, द्वितीय भाग एप्टीट्यूट परीक्षा का कम्प्यूटर बेस्ड एवं तृतीय भाग ड्राइंग परीक्षा का पेपर बेस्ड होगा। पेपर में कुल 400 अंक के पेपर में 82 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मैथेमेटिक्स से 100 अंकों के 20 बहुविकल्पी प्रश्न एवं 10 न्यूमेरिकल वैल्यु बेस्डए एप्टीट्यूड टेस्ट के 200 अंकों के 50 एवं ड्राइंग के 100 अंकों के दो प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थी को पूछे गए मैथेमेटिक्स भाग में पहली बार 10 न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमे से कोई 5 प्रश्न हल करने होंगे। इसके साथ ही बीप्लानिंग परीक्षा में प्रथम भाग मैथेमेटिक्स एवं द्वितीय भाग एप्टीट्यूड परीक्षा का बीआर्क के समान ही रहता है परन्तु तृतीय भाग में प्लानिंग बेस्ड 25 बहुविकल्पी प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे। इस प्रकार इस परीक्षा में 400 अंकों के 105 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी विद्यार्थी को मैथेमेटिक्स भाग में पहली बार 10 न्यूमेरिकल वेल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमे से कोई 5 प्रश्न हल करने होंगे।
चार सेशन में होगी परीक्षा
इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस-बीई-बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई मेंस 2021 में चार बार आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार एक, दो, तीन या फिर चारों सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इनमें से जिस सत्र में भी आपको सबसे ज्यादा स्कोर प्राप्त होगा, उसे ही फाइनल माना जाएगा और उसी के आधार पर आपको फाइनल मेरिट लिस्ट में रैंक मिलेगी।
जेईई मेंस पहले सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक देश-विदेश के 329 शहरों में दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे। इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई, 2021 में अगले तीन सेशन की परीक्षा होगी। जेईई एडवांस्ड 3 जुलाई को होगी।
13 भाषाओं में परीक्षा होगी
पहली बार जेईई मेन की परीक्षा अंग्रेजी के साथ हिंदी समेत कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इनमें असमिया, उडिय़ा, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल हैं। इसके पीछे मकसद यह है कि स्टूडेंट्स जिन भाषाओं में पढ़ाई कर रहे हैं, उसमें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा दे पाएं और भाषा की बाध्यता के कारण पीछे न रहें। किसी सवाल पर संदेह होने पर उसका अंग्रेजी का वर्जन ही सही माना जाएगा
जेईई मेन क्रैक करने के लिए टिप्स
1. तीनो विषयों पर फोकस करें
बेहतर ढंग से इसकी तैयारी की योजना तैयार करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जानकारी होनी चाहिए। केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित तीनों विषयों की तैयारी अच्छे से करें। पेपर पास करने के लिए किसी भी एक विषय को हल्के में न लें। किसी एक विषय में कमजोर रहना आपकी मेहनत पर पानी फेर सकता है।
2. रिवीजन पर ध्यान दें
जिन टॉपिक पर अच्छी पकड़ है उन्हें और बेहतर करने और जिन पर पकड़ कमजोर है उन पर अधिक ध्यान देने से परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। स्टूडेंट्स को अपना सिलेबस पूरा कर रिवीजन पर फोकस करना चाहिए। रिवीजन करने के लिए दिन और टॉपिक चुनें और उसको पूरा करें।
3. मॉक टेस्ट की लें मदद
जेईई मेन की तैयारी में मॉक टेस्ट की अहम भूमिका है। स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट की मदद से रिवीजन के साथ परीक्षा को तय समय में पूरा करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। मॉक टेस्ट एनटीए की वेबसाइट पर जाकर दिया जा सकता है।
4. पिछले साल के पेपर सॉल्व करें
स्टूडेंट्स को समय निकालकर पिछले साल के पेपर्स सॉल्व करने चाहिए, ऐसे करने से आप पेपर के स्तर को समझ पाएंगे।
5. ब्रेक लेते रहें, पॉजिटिव रहें
परीक्षा पास करने के लिए घंटों पढ़ाई की नहीं, बल्कि जो पढ़ रहे हैं उस पर फोकस व निरंतरता जरूरी है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे दिमाग और शरीर को आराम देने के लिए समय-समय पर ब्रेक भी लेते रहें और पॉजिटिव बने रहें।