
जेईई एडवांस एग्जाम देश के विभिन्न आईआईटी, एनआइटी और ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए होती है। परीक्षा दो चरण में ऑनलाइन होती है। परिणाम घोषित होने के बाद सभी 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 25 ट्रिपलआइटी और 23 जीएफटीआइ में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होती है। जेईई अडवांस्ड का एग्जाम देने के लिए जेईई मेन क्लियर होना जरूरी है। इस एग्जाम की चाहत रखने वाले छात्रों को निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा। जेईई अडवांस्ड की योग्यता की शर्तें निम्न हैं।
जेईई मेन में परफॉर्मेंस
कैंडिडेट्स का जेईई मेन परीक्षा पास होना जरूरी है। कैंडिडेट्स ने जेईई अडवांस्ड के लिए न्यूनतम कट ऑफ माक्र्स हासिल किया हो। वह टॉप 245000 कैंडिडेट्स में शामिल हो। जेईई अडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन में क्वालिफाइंग कट ऑफ हर साल अलग होती है।
जेईई एडवांस्ड के लिए आयु सीमा
जेईई अडवांस्ड में बैठने के लिए आयु सीमा समाप्त कर दी गई है। जेईई अडवांस्ड में किसी भी उम्र का कैंडिडेट बैठ सकता है।
जेईई एडवांस्ड में प्रयासों की संख्या
कोई भी छात्र लगातार दो साल तक जेईई अडवांस्ड की परीक्षा दे सकता है।
जेईई एडवांस्ड के लिए योग्यता
♦कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दे दी हो।
♦पहले आईआईटी में दाखिला नहीं हुआ हो।
♦अगर किसी छात्र ने किसी आईआईटी में कोई प्रारंभिक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो तो वह जेईई अडवांस्ड दे सकता है।
♦अगर किसी छात्र ने पिछले साल सीट के लिए फीस जमा कर दी हो लेकिन किसी रिपोर्टिंग केंद्र पर नहीं गए या सीट अलॉटमेंट की लास्ट राउंड से पहले नाम वापस ले लिया या सीट अलॉटमेंट के लिए आखिरी राउंड से पहले अपनी सीट कैंसल कर दी हो, वे छात्र जेईई अडवांस्ड दे सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना
जेईई अडवांस्ड एग्जाम के लिए पहला चरण ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने का है। इसके लिए जेईई मेन के दौरान ही परीक्षा देने का विकल्प चुना जा सकता है। अगर उस समय विकल्प नहीं चुना है तो पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को पूरा होने के बाद जेईई अडवांस्ड के ऐप्लिकेशन को वापस नहीं लिया जा सकता है। फॉर्म वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भरा जा सकता है।
ऐडमिट कार्ड
जेईई अडवांस्ड का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स अपना ऐडमिट कार्ड ऑफिशल पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई अडवांस्ड रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटरों की लिस्ट में से अपना एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं। छात्र जो एग्जाम सेंटर चुनेंगे, वह उनके ऐडमिट कार्ड पर दिखेगा। एग्जाम सेंटर के नाम के साथ ही ऐडमिट कार्ड पर उसका पता भी दिखेगा।
परीक्षा के समय कैंडिडेट्स से उनके डाउनलोड किए गए ऐडमिट कार्ड की एक कॉपी जमा करने को कहा जाएगा। जेईई अडवांस्ड ऐडमिट कार्ड की मूल प्रति को छात्र परीक्षा की सारी औपचारिकताओं को पूरी होने तक अपने पास रख सकते हैं।
जेईई अडवांस्ड रिजल्ट
आमतौर पर जेईई अडवांस्ड का रिजल्ट आमतौर पर जून में जारी किया जाता है। एग्जाम रिजल्ट में कैंडिडेट्स द्वारा एग्जाम में हासिल स्कोर और क्वालिफाइंग स्टैटस होता है। परीक्षा का आयोजन करने वाली आईआईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐडमिशन प्रोसेस-काउंसलिंग
रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल चलता है। काउंसलिंग के आधार पर कैंडिडेट्स को उनकी पसंद की आईआईटी या आईएसएम में दाखिला मिल सकता है। वैसे आईआईटी या आईएसएम में दाखिला करने के लिए कैंडिडेट्स को निम्न शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।
छात्र अपनी 12वीं या समकक्ष बोर्ड एग्जाम में सफल छात्रों की कैटिगरी वाइज टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल हो। छात्र ने परीक्षा में कम से कम 75 फीसदी नंबर हासिल किया हो। यह 75 फीसदी नंबर जनरल और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए है। एससीए एसटी और पीड्ब्ल्यूडी कैटिगरी के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी नंबर होना जरूरी है। टेस्ट में मेरिट के आधार पर विषयों व कॉलेजों का आवंटन किया जाता है।