
कर्मचारी चयन आयोग-एसएससी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2019-20 पेपर-1 का रिजल्ट अपनी वेबसाइट http://ssc.nic.inपर जारी कर दिया है। परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य था। पेपर-1 में क्वालिफाई करने वालों को पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव में शामिल होने का मौका मिलेगा।
यह परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंड एंड कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 27 अक्टूबर 2020 से लेकर 30 अक्टूबर 2020 तक कंप्यूटर मोड पर आयोजित की गई थी। बिहार में यह परीक्षा 10 और 11 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई थी।
यह रहा कट-ऑफ
सिविल इंजीनियरिंग
सामान्य-123.52838
ओबीसी-115.93457
ईडब्ल्यूएस-112.28955
एससी . 101.70364
एसटी . 102.61781
ओएस . 92.24190
एचएच . 55.73328
कुल सफल कैंडिडेट्स -4750
इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
सामान्य . 157.47167
ओबीसी . 153.26874
ईडब्ल्यूएस . 151.04061
एससी . 140.59015
एसटी . 135.88541
ओएस . 127.29476
एचएच . 92.49467
कुल सफल कैंडिडेट्स -931
कैसे देखें अपने अंक
कर्मचारी चयन आयोग-एसएससी ने रिजल्ट SSC JE 2019 result के लिए जारी नोटिस में बताया है कि एसएससी जेई एग्जाम में क्वालिफाई करने और न करने वाले सभी अभ्यर्थियों के अंक जारी किए जाएंगे। एसएससी की वेबसाइट http://ssc.nic.inपर 08 मार्च 2021 को अंक अपलोड किए जाएंगे। आप 8 मार्च से लेकर 28 मार्च 2021 पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन कर अपने अंक देख सकते हैं।
Vr. Good…