करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

फैशन डिजाइनिंग

मेकअप आर्टिस्ट बन फैशन जगत और बॉलीवुड में बनाएं करियर

career as makeup artistt
career as makeup artistt

आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, चाहे वह महिला हो या फिर पुरूष। सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग मेकअप पर निर्भर हैं। कोई महिला हो जो बिना मेकअप के घर से बाहर जाना पसंद करती हो, फिर चाहे बात ऑफिस की हो, गेट टू गेदर या फिर किसी पार्टी की। इतना ही नहीं, टेलीविजन से लेकर फिल्म इंडस्ट्री, एड वर्ल्ड व फैशन इंडस्ट्री में भी कोई चेहरा आपको बिना मेकअप के नजर नहीं आता। इनके कारण पहले जहां सिर्फ महिलाएं ही मेकअप करती नजर आती थी, वहीं अब पुरूष भी इनसे पीछे नहीं हैं। इन सभी को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं मेकअप आर्टिस्ट। मेकअप आर्टिस्ट ही वह व्यक्ति होता है जो किसी भी आर्टिस्ट को उसके किरदार में ढालने में एक अहम भूमिका निभाता है।

10वीं और 12वीं के बाद कर सकती हैं कई कोर्स

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको बस किसी भी विषय 12वीं पास करनी होगी। इसके बाद आपके लिए डिप्लोमा, सर्टफिकेट और डिग्री कोर्स के रास्ते खुल जाएंगे। आप पॉलिटेक्निक से मेकअप के कोर्स में डिप्लोमा कर सकती हैं। आजकल, पॉलिटेक्निक संस्थानों के अलावा भी मेकअप में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करवाने वाले कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट मौजूद हैं।

किस तरह का करें कोर्स
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए बुहत ज्‍यादा पढ़ाई की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन इस क्षेत्र में महरत हासिल करने के लिए कोर्स की जरूरत पड़ती है, क्योंकि मेकअप किसी व्यक्ति की स्किन से जुड़ा मामला है, आपने कोई प्रॉडक्ट उस व्यक्ति पर लगाया और वो खराब हुआ तो उसकी स्किन हमेशा के लिए खराब हो सकती है। ऐसे में आपको मेकअप आर्टिस्ट से जुड़ा कोर्स जरूर करना चाहिए। जिसमे आप मेकअप और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट से जुड़ी बारीकियों को समझ सके। इसके लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं। इसमें दाखिला आप 12वीं के बाद ले सकते हैं। इन कोर्स में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है।

पर्सनल क्वालिटी से बनेगी बात

मेकअप में अपना करिअर बनाने के लिए पैनी नजर, ब्यूटी के बारे में इंटरेस्ट होने के साथ-साथ आपको व्यवहारकुशल भी होना चाहिए। मार्केट में नए कॉस्मेटिक की जानकारी और नई टैक्नोलॉजी से भी रू-ब-रू होना चाहिए। इस क्षेत्र में आपका माइंड क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है ताकि आप अपने क्लाइंट की पर्सनैलिटी के अनुरूप मेकअप कर पाएं। ध्यान रहे आपको क्लाइंट की डिमांड को ध्यान में रखकर उनकी खूबसूरती में इजाफा करना होता है।

अवसर और कमाई की कोई सीमा नहीं

सिल्वर स्क्रीन हो या छोटा पर्दा, मेकअप आर्टिस्ट के लिए काम ही काम वेट कर रहा है। आप ब्यूटी पार्लर में , रिटेल सेक्टर में और व्यक्तिगत तौर पर काम कर सकती हैं। फिल्म, टीवी, सौंदर्य प्रतियोगिताओं , थियटर में बतौर मेकअप आर्टिस्ट आप अपना करिअर बना सकती हैं। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर 5,000 रुपये से 15, 000 रुपये एक विजिट तक आय हो सकती है।

इन स्किल्स की जरूरत
मेकअप आर्टिस्‍ट बनने के लिए आपका क्रिएटिव माइंड होना बेहद आवश्यक है, जिससे आप अपने क्लाइंट की पर्सनैलिटी के अनुरूप मेकअप कर पाएं। हर चेहरा एक जैसा नहीं होता। इतना ही नहीं, जो व्यक्ति क्लाइंट की डिमांड और मौके के हिसाब से परफेक्ट मेकअप कर पाने में सक्षम होता है, उसे इस क्षेत्र में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही एक मेकअप आर्टिस्ट को हर स्टाइल और गेटअप के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड के बारे में हमेशा रिसर्च करती रहनी चाहिए। इतना ही नहीं, उसे अपने टूल्स, प्रॉडक्टस व उन्हें इस्तेमाल करने के बारे में भी सही तरह से पता होना चाहिए। एक मेकअप आर्टिस्ट को पब्लिक डील भी करना होता है, इसलिए आपका कम्यूनिकेशन लेवल भी बढ़िया होना चाहिए।

ब्यूटी एंड वेलनेस इंडस्ट्री में बढ़ते रोज़गार के अवसर
ब्यूटी थेरेपिस्ट – Beauty Therapist
हेयर ड्रेसर एंड स्टाइलिस्ट – Hair Dresser & Stylist –
ब्राइडल फैशन एंड पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट – Bridal Fashion and Portfolio Make-up Artist
नेल टैक्नीशियन- Nail Technician
योग इंस्ट्रक्टर – Yoga Instructor
स्पा थेरेपिस्ट – Spa Therapist
असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट – Assistant Beauty & Wellness

करियर कहां बनाए
आप इस फील्‍ड में कई जगह करियर बना सकते हैं। अगर आप अपने काम में एक्‍सपर्ट हैं तो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा सकते हैं। बड़े- बड़े एक्टर्स को पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट की तलाश होती है। इसके अलावा आप टीवी चैनल, प्रॉडक्शन हाउस, फैशन इंडस्ट्री में नौकरी की तलाश कर सकते हैं। यहां भी मेकअप आर्टिस्ट की काफी ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप किसी के अधीन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद भी मेकअप का काम शुरू कर सकते हैं।

यहां कोर्स से जुड़े संस्थान

ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल ने ब्यूटी एंड वेलनेस (बी-वीओसी) में व्यावसायिक डिग्री कोर्स विकसित किया है, जिसे भारत भर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आगे बढ़ाया जा सकता है। यूजीसी के तहत आने वाले सभी कॉलेज इन पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहे हैं। इन सभी कोर्सेज को करने के इच्छुक युवा ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल की वेबसाइट www.bwssc.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग, दिल्ली
शहनाज हुसैन वुमन वर्ल्ड इंटरनेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड कल्चर, नई दिल्ली
शिनेल हैंस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी,

हेयर ड्रेसिंग एंड कॉस्मेटोलॉजी, मुंबई

हेज़ल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी एंड वेलनेस, पंजाब
वीएलसीसी संस्थान
पर्ल अकादमी, विभिन्न केन्द्र
लैक्मे ट्रेनिंग अकादमी, दिल्ली
ओरेन ब्यूटी अकादमी, विभिन्न केन्द्र
ऑरा ब्यूटी अकादमी, पंजाब

दिल्ली स्कूल ऑफ़ ब्यूटी एंड मेकअप
VLCC Institute ऑफ़ ब्यूटी , हेल्थ एंड मैनेजमेंट
पाइवोट पॉइंट ब्यूटी स्कूल

सर्टिफिकेट क्यों है जरूरी:
इस विषय में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होता है तो क्लाइंट आप पर विश्वास बढ़ जाता है. साथ ही इससे संबंधी सर्टिफिकेट मेंशन हो आपका रिज्यूमे पहले से ज्यादा प्रोफेशनल और आकर्षक बन जाता है ।

मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी
मेकअप आर्टिस्‍ट की सैलरी आपके कार्य, कार्य स्‍थल और अनुभव पर निर्भर करता है। अगर आप फिल्मों, टीवी धारावाहिकों और अन्य स्थानों में कार्य कर रहे हैं तो प्रतिमाह लाखों रूपए कमा सकते हैं, वहीं अपना रोजगार शुरू करके भी अच्‍दा पैसा कमा सकते हैं।

Related posts
अन्य करियरफैशन डिजाइनिंग

शानदार करियर विकल्प है फैशन डिजाइनिंग

फैशन एक ऐसा फील्ड है, जो यूथ को बड़ा आकर्षित करता है। यहां ग्लैमर है। कल्पनाओं को साकार करने के अवसर हैं। ऐसे में दुनिया को जीत लेने का जज्बा आपके भीतर है और आप क्रिऐटिव सोच वाले हैं, तो आप इस फील्ड में बेहतर कर सकते हैं। डिजाइनर्स की…
करियर ऑप्शनफैशन डिजाइनिंगमास मीडिया

एनिमेशन में बनाएं करियर, 12वीं के बाद कोर्स का मौका, जानें कहां है डिमांड, कितनी मिलती है सैलरी

  Career in Animation आपने आजकल के बच्चों के बीच कार्टून्स का क्रेज़ बहुत देखा होगा। अब ये क्रेज़ करियर के रूप में बड़ों के बीच भी आ चुका है। आज की पीढ़ी का हर कोई कार्टून की दुनिया से संबंधित एनीमेशन (Animation) में अपना करियर बनाना चाहता है ।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *