
जेईई मेन चतुर्थ 24 से 28 मई तक होगी। इसी दौरान केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं अन्य कई राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी। इस टकराव के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए जेईई मेन में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा की तारीख खुद चुनने का मौका देगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि दो परीक्षाओं के बीच किसी भी टकराव से बचने के लिए एनटीए मई सेशन के लिए जेईई मेन 2021 का आवेदन फॉर्म 3 से 12 मई तक खोलेगा। कैंडिडेट्स को इस फॉर्म में 12वीं का रोल नंबर और बोर्ड के बारे में मांगी गई जानकारी देनी होगी। जो भी कैंडिडेट्स दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, उन्हें बताना होगा कि उनकी 12वीं की परीक्षा किस तारीख को है। दोनों परीक्षा की तारीख एक ही होने पर उस कैंडिडेट से उस दिन जेईई मेन की परीक्षा नहीं ली जाएगी।
गौरतलब है कि जेईई मेन इस साल चार सेशन में हो रही है। पहला सेशन फरवरी में, दूसरा सेशन 15 से 18 मार्च तक, तीसरा सेशन 27 से 30 अप्रैल तक और चौथा सेशन 24, 25, 26, 27 और 28 मई को होगा।