करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

न्यूज4यूमेडिकल

यूपी एनएचएम ने निकाली 2800 सीएचओ वैकेंसी

एनएचएम भर्ती
एनएचएम भर्ती

NHM UP CHO Recruitment 2021, UP Govt Jobs 2021: इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों एनएचएम यूपी भर्ती 2021 के लिए 30 जून 2021 से आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NHM UP CHO Recruitment 2021, UP Govt Jobs 2021: मेडिकल फील्ड में पढ़ाई कर रहे युवाओं को लिए सरकारी नौकरी (Medical Govt Jobs) पाने का शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM UP) ने उप-स्वास्थ्य केंद्र स्तर (HWCs) पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य (CCHN) नर्स 2021-22 सत्र के लिए 6 महीने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करना होगा, यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी।

यूपी में सरकारी नौकरी (UP Govt Jobs 2021) के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों एनएचएम यूपी भर्ती 2021 के लिए 30 जून 2021 से आधिकारिक वेबसाइट – upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2021 या इससे पहले तक स्वीकार किए जाएंगे। एनएचएम यूपी भर्ती 2021 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

खाली पदों का विवरण

नेशनल हेल्थ मिशन यूपी द्वारा आयोजित इस भर्ती अभियान के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पद पर कुल 2800 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें यूआर कैटेगरी के लिए 1120 पद, ईडब्ल्यूएस – 280, ओबीसी – 756,
अनुसूचित जाति – 588 और एसटी के लिए 56 पद आरक्षित हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) या B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग किया होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 20 जुलाई 2021 को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

 

वेतन

ट्रेनिंग के दौरान 10,000 रुपये प्रति माह वेतन, जिसमें बोर्डिंग और लॉजिंग भत्ते दिए जाएंगे। वहीं अधिकतम 35,500 रुपये प्रति माह (20,500 रुपये प्रति माह वेतन प्लस 15,000 रुपये प्रति माह प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन) वेतन जिले के SC-HWC में सीएचओ के रूप में भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अधीन पोस्टिंग के समय की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी पाठ्यक्रम शुल्क और अभ्यास आदि के लिए परिवहन लागत (केवल एक बार) के लिए सहायता प्रदान करेगा।

 

कैसे मिलेगी नौकरी

योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा। अगर कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तो उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
करियर ऑप्शनटेक्नीशियनमेडिकल

अवसरों की कमी नहीं मेडिकल टेक्नालॉजी में

मौजूदा दौर में मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट के रूप में कार्य करके एक युवा न सिर्फ चिकित्सकों, पैथोलोजिस्ट और लेब टेक्नीशियन का काम आसान कर सकते हैं बल्कि अच्छी आय व प्रतिष्ठा के साथ खुद का शानदार व्यवसाय भी कर सकते हैं। कई राज्यों में डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद…
नीटमेडिकल

mbbs in hindi हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का फैसला अच्छा पर चुनौतियां भी कम नहीं

    राजेश जैन mbbs in hindi अब राजस्थान में भी डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से होगी। फिलहाल जोधपुर के सम्पूर्णानंद और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *