
देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेंस के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 5 दिन तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE Main के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दी है। उम्मीदवार जेईई मेन सत्र 1 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने जेईई मेन के लिए शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है। अब मेन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 5 अप्रैल की रात 12 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन शुल्क का भुगतान करने की विंडो 11.50 बजे तक खुली रहेगी।
जेईई मेन 2022 इस साल दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा – पहला 21 अप्रैल से 4 मई के बीच, और दूसरा सत्र 24 मई से 29 मई तक आयोजित होगा।
जेईई मेन 2022 हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद किसी भी सुधार की अनुमति नहीं देगी।
जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा – पेपर 1, या बीटेक पेपर, और पेपर 2, या बार्क और बीप्लानिंग पेपर। BArch और BPlanning पेपर क्रमशः पेपर 2A और पेपर 2B के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। जयपुर समेत प्रदेश के संभाग मुख्यालयों पर यह परीक्षा होगी।
रजिस्ट्रेशन शेड्यूल
जेईई मेंस मई 2022 एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 08 अप्रैल से 03 मई 2022 तक चलेगी।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
स्टेप 01: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 02: वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक Joint Entrance Examination (Main) पर क्लिक करें।
स्टेप 03: इसके बाद Apply for Online Registration के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 04: अब REGISTRATION FORM पर जाएं और नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें।
स्टेप 05: अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें।
स्टेप 06: लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
स्टेप 07: फोटो और साइन अपलोड करें।
स्टेप 08: एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
स्टेप 09: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
अब तक 8.50 लाख से अधिक आवेदन
जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट के लिए अब तक 8 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की तिथि बढ़ने से अब पहले अटेम्प्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त दूसरे अटेम्प्ट के लिए इन सभी स्टूडेंट्स को दुबारा आवेदन होगा।
विदेशो में 25 शहरो में होगी परीक्षा
विदेशो में अब जेईई-मेन परीक्षा 25 शहरों में करवाई जाएगी। पहले यह 12 शहरो में प्रस्तावित थी। अब 13 परीक्षा शहर और बढ़ा दिए गए है जिनमे बहरीन ,श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिआ, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, कनाडा,चीन, हांगकांग, मॉरिशियस, रशिया, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, यूएसए, वियतनाम देशों में भी इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए है।
परीक्षा शहर मिलने में हो सकती है देरी
जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट के आवेदन की तिथि बढ़ाई जाने के कारण अब स्टूडेंट्स को अपने अपरीक्षा शहर मिलने में देरी हो सकती है। उन्हें अभी इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योकि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही सभी स्टूडेंट्स के परीक्षा शहर एक साथ जारी किए जाएंगे जो की अब 5 अप्रैल के बाद ही संभावित है, जोकि पूर्व में अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने थे।
जल्द पता चलेगें परीक्षा के शहर
जानकारों का कहना है कि इस वर्ष ज्यादातर विद्यार्थियों ऐसे रहेंगे जो दोनों अटेम्प्ट के लिए ही आवेदन करेंगे क्योकि इस वर्ष केवल दो अटेम्प्ट होने पर सभी इसका लाभ लेंगे क्योकि दोनो अटेम्प्ट देने पर स्टूडेंटन्स के हायर एंटीए स्कोर के आधार पर ही एआईआर जारी कर एनआईटी में प्रवेश मिलेगा। दूसरे अटेम्प्ट के लिए इन सभी स्टूडेंट्स को दुबारा आवेदन होगा। हालांकि दोनों अटेम्प्ट्स के लिये आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की आवेदन संख्या समान रहेगी।