करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

टीचिंगप्राइमरी एजुकेशनसैकंडरी, हायर सैकंडरी

पीटीईटी 2022: अब 15 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

JEE MAIN-2021
JEE MAIN-2021

राजस्थान सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2022) एवं प्री. बीए बीएड./ बीएससी.बीएड टेस्ट-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को पंद्रह अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।

प्री. बीए बीएड./बीएससी.बीएड. टेस्ट-2022 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध है। आवेदन पत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी पी.टी.ई.टी. 2022 की वेबसाइट www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.ऑर्ग पर उपलब्ध है। जिसका विद्यार्थी आवश्यक रूप से अवलोकन कर लें। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने नोटिस में कहा है कि शेष अन्य तिथि व शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी। पीटीईटी परीक्षा के जरिए राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।

योग्यता

ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2022 एडमिशन टेस्‍ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पीटीईटी का जिम्मा शिक्षा सत्र 2022-23 में सात साल बाद फिर से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को सौंपा गया है। पिछले तीन साल से पीटीईटी की जिम्मेदारी बीकानेर के डूंगर कॉलेज के पास थी।

5.46 लाख युवाओं ने आवेदन किया था आवेदन

वर्ष 2021 की पीटीईटी में 5.46 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जबकि 2020 में इस परीक्षा के लिए कुल 4,80,926 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

Related posts
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए अब अनिवार्य नहीं होगा नेट

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की सीधी भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इससे अब योग, संगीत, परफोर्मिंग आर्ट, विजुअल आर्ट, मूर्तिकला और नाटक जैसे कुल 8 क्षेत्रों के दिग्गज सीधे प्रोफेसर बन सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

प्रोफेसर बनने की ओर सात कदम

शिक्षा के क्षेत्र में कई पद होते है जिनमें एक महत्वपूर्ण पद कॉलेज, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का है। कॉलेज प्रोफेसर पद पर किसी का भी सीधे चयन नहीं किया जा सकता है। प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आपके पास नेट, पीएचडी…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंगन्यूज4यू

UGC NET 2022: जारी हो चुका है यूजीसी नेट एग्जाम का डेट शेड्यूल, 8 जुलाई से 14 अगस्त तक होगी परीक्षा

UGC NET 2022 Date Schedule: यूजीसी की ओर से नेट परीक्षा का डेट शेड्यूल जारी हो चुका है और यहां पर इस संबंध में विवरण चेक कर सकते हैं कि परीक्षा कब और किस दिन आयोजित की जाएगी। 8 जुलाई से शुरू होने वाली यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *