करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

आईआईएममैनेजमेंट

मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए देश में आईआईएम से बेहतर कुछ नहीं

आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम अहमदाबाद

आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) का नाम देश के प्रमुख शिक्षा संस्थानों में शामिल है। देश में विश्व स्तर की मैनेजमेंट शिक्षा देने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) की स्थापना की गई थी। आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कोलकाता भारत के सबसे पुराने आईआईएम हैं। इन दोनों की स्थापना 1961 में की गई थी। इसके बाद आईआईएम बैंगलोर की स्थापना 12 साल बाद 1973 में हुई थी। देश में अब तक 20 आईआईएम खोले जा चुके हैं।

देश आईआईएम की सूचि

आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम बैंगलोर
आईआईएम कलकत्ता
आईआईएम लखनऊ
आईआईएम कोझीकोड
आईआईएम इंदौर
आईआईएम शिलांग
आईआईएम रोहतक
आईआईएम विशाखापत्तनम
आईआईएम तिरुचिरापल्ली
आईआईएम उदयपुर
आईआईएम अमृतसर
आईआईएम नागपुर
आईआईएम रांची
आईआईएम बोधगया
आईआईएम सिरमौर
आईआईएम संबलपुर
Iआईआईएम काशीपुर
आईआईएम जम्मू
आईआईएम रायपुर

आईआईएम में क्या है कोर्सेज

आईआईएम से आप PGP/PGDM।MBA कोर्स कर सकते हैं। देश के सभी आईआईएम में दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) प्रमुख कार्यक्रम है और नियमित MBA प्रोग्राम के समकक्ष माना जाता है।

PGPX: कुछ IIM में ग्रेजुएशन कर चुके ऐसे छात्र जिनके पास वर्क एक्सपीरियंस हो, उनके लिए एक साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम भी चलाया जाता है।

FPM: कुछ IIM में फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM) भी करवाया जाता है। एक डॉक्टरेट प्रोग्राम है जिसे पीएचडी के बराबर माना जाता है।

Certificate Executive Programmes (Short Duration or Part Time): कुछ आईआईएम में सर्टिफिकेट प्रोग्राम और पार्ट टाइम कोर्सेज भी चलाए जाते हैं।

Other Unique Programmes: कुछ आईआईएम में खास प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं जैसे आईआईएम इंदौर का पाँच वर्षीय इंटरग्रटेड प्रोग्राम और आईआईएम लखनऊ का तीन वर्षीय वर्किंग मैनेजर्स प्रोग्राम।

आईआईएम में कैसे लें दाखिला?

आईआईएम के PGP/MBA कोर्सेज़ में दाखिला कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT) के स्कोर, रिटेन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। वहीं, एग्जीक्यूटिव PGP कोर्सेज में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को CAT और GMAT के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जिसके बाद उनका WAT, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होता है।

आईआईएम में कितनी है फीस ?

देश के सभी आईआईएम में फीस कोर्स के हिसाब से अलग-अलग है। आईआईएम में फीस 9 लाख से 23 लाख तक होती है।

 

 

Related posts
अन्य-मैनेजमेंटमैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट में बनाएं करियर

इवेंट चाहे जो हो लेकिन ग्लैमर, आकर्षण और स्टाइल पहली मांग है। घर का कोई फंक्शन हो या ऑफिस की पार्टी, शादी हो या गेट-टुगेदर, हर इवेंट को सही तरह से ऑर्गेनाइज़ करने का काम करता है इवेंट मैनेजर। आपको भी अगर इस तरह के प्रोग्राम को हैंडल करना अच्छा…
मैनेजमेंट

राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है-CMAT– कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं CMAT Entrance Exam के विषय में। इंग्लिश में CMAT का पूरा नाम है- कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट 2022 Common Management Admission Test (CMAT)। हिंदी में CMAT को सामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा कहते हैं। CMAT Entrance Exam क्या है? कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट प्रति…
अन्य-मैनेजमेंटएंट्रेंस एग्जामएडमिशन एलर्टन्यूज4यूमैनेजमेंट

इग्नू के मैनेजमेंट कोर्स में 20 मार्च तक करें आवेदन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने प्रबंधन कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कोर्स में दाखिला राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा के आधार पर होगा। दिए गए लिंक के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *