
आप अगर योग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो देश में कई ऐसे संस्थान हैं जो योग में अलग-अलग स्तर पर कोर्स कराते हैं। ये कोर्स सर्टिफिकेट से लेकर पीएचडी तक हैं। इन्हें करने के बाद आप योग को बतौर करियर अपना सकते है। योग से संबंधित कोर्स करने के बाद आप योग टीचर और थेरपिस्ट बन सकते हैं। इसके अलावा, अस्पतालों में भी जॉब मिल सकती है। इसके अलावा अपना संस्थान भी खोला जा सकता है। योगा इंस्ट्रक्टर बन सकता है। इसके अलावा योग में रिसर्च भी कर सकते हैं।
यह चाहिए योग्यता
पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आमतौर पर योग्यता किसी भी फील्ड में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रैजुएशन है। योग में डिग्री कोर्स भी उपलब्ध है। आप बीएससी इन योगा साइंस कर सकते हैं पर इसके लिए 12वीं में फिजिक्सए केमिस्ट्री और बायॉलजी का होना जरूरी है। इसके अलावा जो लोग सिर्फ योग सीखना चाहते तो उनके लिए 2-3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं।
रोजगार के अवसर
आजकल पांच सितारा होटलों में योग अध्यापकों की निरन्तर मांग रहती है। होटलों में योग सिखाने वाले को अच्छी तनख्वाह मिलती है। यहां से उन्हें कुछ निजी
क्लाइंट भी मिल सकते हैं। हेल्थ क्लब में योग प्रशिक्षकों की मांग रहती है। अनेक वृद्ध, बीमार, विकलांग लोगों को नियमित योग अभ्यास की आवश्यकता होती है, उनके घर जाकर योग का शिक्षण देकर योग प्रशिक्षक अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।
कुछ इंस्टिट्यूट्स
-मोहनलाल सुखाडिय़ा विष्वविद्यालय, उदयपुर।
-राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड) विष्वविद्यालय, उदयपुर।
-बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी।
-मुंबई विश्वविद्यालय एम.जी. रोड फोर्ट, मुंबई।
-देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर।
-गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार।
इनके अलावा भी कई इंस्टिट्यूट कोर्स कराते हैं।