
बायोकेमेस्ट्री अब एक ऐसा सब्जेक्ट हो गया, जिसे पढ़कर आप मेडिसिन से लेकर एग्रिकल्चर, फारेंसिक साइंस और पर्यावरण तक में करियर बना सकते हैं। नए समय में इसमें संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इससे रिसर्च से लेकर मेडिसिन, ऐग्रिकल्चर, मेडिकल साइंस, फॉरेंसिक साइंस और हमारा पर्यावरण जैसे विषयों में फील्ड खुल जाती हैं।
बायोकेमेस्ट्री बायोलॉजिकल प्रोसेस के दौरान होने वाले केमिकल कॉम्बिनेशन और रिएक्शन का विषय है। रिसर्च में क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए इस क्षेत्र में काफी मौके मिलते हैं।
यूजी, पीजी और पीएचडी करें
देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। सभी यूनिवर्सिटी के अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस है। यूजी यानी ग्रैजुएशन करने के लिए 12वीं में साइंस या मैथ्स के छात्रों को 50% होना ही चाहिए।
मास्टर डिग्री से खुलते हैं यह विकल्प
बायोकेमेस्ट्री में मास्टर्स डिग्री करने से ड्रग रिसर्चर, फॉरेंसिक साइंटिस्ट, बायोटेक्नोलॉजिस्ट, फूड टेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्च फील्ड और अन्य क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है। प्रोफेसर से लेकर रिचर्स और टेक्नी फील्ड में अच्छी जॉब होते हैं। बायोकेमेस्ट्री के लिए मेडिकल, डेंटल और एनिमल्स डॉक्टर्स जैसे कई आप्शन हैं। इससे एम्स जैसे संस्थानों में काफी अच्छे जॉब के ऑफर मिलते हैं।
यह बन सकते हैं
रिसर्चर
ड्रग रिसर्चर
क्लीनिकल रिसर्चर
फॉरेंसिक साइंटिस्ट
फूड टेक्नोलॉजिस्ट
बायोटेक्नोलॉजिस्ट
रिसर्चर साइंटिस्ट
साइंटिफिक एडिटर
लैब टेक्नीशियन
मेडिकल ट्रांस्क्रिप्टर
मेडिकल कोडर
Medicine To Agriculture, Forensic Science And Environment