
कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन-SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल- CGL परीक्षा 2019 के दूसरे चरण यानी टियर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://ssc.nic.inके जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण टियर-3 के लिए सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।
आयोग द्वारा जारी रिजल्ट संबंधी नोटिस के मुताबिक़ इस एसएससी सीजीएल टियर-2 की परीक्षा में कुल 47 हजार 836 उम्मीदवारों को टियर- 3 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इनमें से 2 हजार 418 शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को SSC AAO पदों के लिए और 1887 शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को JSO/ Stat.Investigator Gr.II और 43 हजार 531 उम्मीदवारों को बाकी की पोस्ट के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।
कट ऑफ मार्क्स (Tier 1) + Tier-II (Paper-I+II+IV)
- जनरल – 528.38462
- EWS – 422.05
- ओबीसी – 478.82303
- एससी – 434.68407
- एसटी – 405.12641
ऐसे देखें परिणाम
सीजीएल टियर 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपने परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को एसएससी पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही लेटेस्ट सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले टियर-2 रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टियर 2 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण सीजीएल टियर 3 के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होंगे। उम्मीदवार इस फाइल में अपना रोल नंबर कीवर्ड पर ctrl+F करके सर्च कर पाएंगे।
टियर-2 के लिए क्वालिफाई 28 हजार कैंडिडेट्स ने नहीं दिया था एक्जाम
एसएससी सीजीएल Tier-II की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा थी। परीक्षा-2019 नवंबर 2020 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 25 हजार 750 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल-सीजीएल परीक्षा 2019 के लिए 22 अक्टूबर 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद परीक्षा के लिए 25 नवंबर तक आवेदन किए गए थे। इसके बाद टियर-1 परीक्षा मार्च 2020 में आयोजित की गई थी। इसके परिणाम 1 जुलाई को जारी हुआ था। टियर एक परीक्षा में कुल 1 लाख 53 हजार 621 कैंडिडेट्स ने टियर-2 के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, इनमें से 1 लाख 25 हजार 750 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा के लिए पंजीयन किया था।