
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए परीक्षा 10 अप्रैल को पूरे देश भर में आयोजित होगी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली एनडीए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी एनडीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 400 खाली पदों को भरा जाएगा।
एग्जाम पैटर्न
•प्रारंभिक परीक्षा
•एसएसबी इंटरव्यू
•मेडिकल टेस्ट
प्रीलिम्स परीक्षा
इस परीक्षा में एमसीक्यू टाइप के क्वेश्चन आएंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिए जाएंगे। रिटन एग्जाम कुल 900 अंकों का होगा। इसके बाद इंटरव्यू भी कुल 900 अंकों का होगा। उसके बाद रिजल्ट रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा। एग्जाम में मैथ्स के लिए कुल 300 अंक और सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए 600 अंक होंगे। सभी विषयों के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। NDA परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम पास करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करने होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
•सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें।
•वेबसाइट के होम पेज पर What’s New पर क्लिक करें।
•अब NATIONAL DEFENCE ACADEMY & NAVAL ACADEMY EXAMINATION (I), 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
•उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
•सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
•एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।