
इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main 2022) के लिए छात्रों को केवल दो ही अवसर दिए जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022 kab hoga) इस बार अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी। जबकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG जून या जुलाई में आयोजित होगी। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने साल 2021 से JEE-Main के अटेम्पट की संख्या को चार कर दिया गया था। जिसके चलते पिछले साल, जेईई मेन (JEE-Main 2022) चार सत्रों- फरवरी, मार्च, अप्रैल और अगस्त-सितंबर में आयोजित हुई थी। लेकिन इस बार ये केवल दो ही सत्रों में होगी।
इस बार सिर्फ 2 मौके-JEE Main 2022 kab hoga
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में अभ्यर्थियों को सिर्फ 2 मौके दिए जाएंगे। 2021 में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए JEE Main 2021 परीक्षा 4 फेज में आयोजित की गई थी और छात्रों को सभी फेज़ में शामिल होने का अवसर दिया गया था। लेकिन नए आदेश के तहत इस बार 2022 में दो चरण में परीक्षा आयोजित होगी। वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ NTE की शुरुआती चर्चा के अनुसार NEET-UG जून के तीसरे सप्ताह और जुलाई के पहले सप्ताह के बीच आयोजित की जाएगी। पिछले साल 2021 में लगभग 26 लाख छात्रों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था।
2019 में हुआ था बदलाव
एक छात्र के लिए इस परीक्षा के मौके साल 2019 में एक से बढ़ाकर दो किए गए थे। साल 2021 में इस परीक्षा के लिए चार मौके दिए गए। जिसके कुछ नतीजों से पता चलता है कि इस हाई प्रेशर एक्जाम में कई मौके देने से परीक्षार्थियों को फायदा हुआ। सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि जेईई मेन 2022 की तारीखें फाइनल करने से पहले कई अन्य राज्य बोर्ड की परीक्षा तारीखों पर भी विचार करना होगा।
जेईई मेन्स परीक्षा क्या है (Jee Mains Kya hai)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main) का आयोजन किया जाता है। वहीं जेईई मेन्स को पास करने वाले केवल शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार को जेईई एडवांस देने का मौका मिलता है। ये परीक्षा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाती है।
इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस आयोजित किया जाना है। जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए वेबसाइट- jeeadv.ac.in को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि अभी तक जेईई मेन 2022 और जेईई एडवांस 2022 दोनों की परीक्षा तारीख घोषित नहीं की गई है।
क्यों आयोजित होती जेईई मेन परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे। यह परीक्षा जून या जुलाई 2022 में आयोजित की जा सकती है। जेईई परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती हैं जो अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं। इसके जरिए उन्हें देश भर के IIT, NIT और अन्य निजी और सरकारी कॉलेज जैसे विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है।
रजिस्ट्रेशन में इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट के साथ-साथ एक फोटो आईडी प्रूफ भी रखें।
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
2021 के परीक्षा पैटर्न के अनुसार, जेईई मेन 2022 के पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और संख्यात्मक प्रश्न होने की संभावना है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे। वहीं प्रत्येक गलत के लिए एक अंक काटा जाएगा। संख्यात्मक मान वाले उत्तरों के लिए, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। जेईई मेन पिछले साल कुल 300 अंकों के लिए आयोजित किया गया था।