
जेईई मेन 2021 के परीक्षा (JEEMains2021 Result) परिणाम जारी हो गए हैं इन्हें 8 मार्च को आधिकारिक साइट पर जारी किया गया है। जेईई मेन की परीक्षा 23, 24, 25 और 26 फरवरी को आयोजित की गई थी, जेईई मेंस की परीक्षा का परिणाम अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई है।
जेईई मेन रिजल्ट फरवरी 2021 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक
जेईई मेन फरवरी 2021 सत्र में 6 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर परचम लहराया है। इनमें दिल्ली के दो छात्र, राजस्थान, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से एक-एक छात्र हैं। सभी छह उम्मीदवार लड़के हैं। वहीं 41 छात्र टॉपर्स लिस्ट में शामिल हुए हैँ।
परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छह लड़कों में हैं- साकेत झा, प्रवर कटारिया, रंझीम प्रबल दास, गुरमीत सिंह, सिद्धांत मुखर्जी और अनंत कृष्ण सिदांबी। दो उम्मीदवार दिल्ली से हैं, एक महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ और राजस्थान से हैं।
आंध्र प्रदेश की अनामुला वेंकट जया चैतन्य ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी से परीक्षा में टॉप किया है। चैतन्य ने 99.996 प्रतिशत अंक स्कोर कर रैंक प्राप्त की है। जबकि एनसीएल श्रेणी में तमिलनाडु के थिरुवरुल पी 99.95 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर रहे।
देखें इन छात्रों की लिस्ट-
दरअसल, पेपर-1 बीई/बीटेक एडमिशन के लिए कुल 6 लाख 52 हजार 627 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 197771 महिला छात्र, 454852 पुरुष छात्र और 4 ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं। ऑनलाइन जेईई मेन परिणाम 2021 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2021 लॉग-इन डीटेल्स दर्ज करना होगी।
एनटीए के अनुसार, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्रों के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जेईई मेन 2021 की ऑल इंडिया रैंकिंग तैयार की जाएगी। एनटीए स्कोर और ऑल इंडिया रैंकिंग की नीति जेईई मेन की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
यह अभ्यर्थियों के पसंद की बात होगी कि वे जेईई मेन के एक, दो, तीन या चारों परीक्षाओं में भाग लेते हैं या नहीं।
रिजल्ट जारी होने के बाद, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर सभी पास हुए छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विट किया, ‘प्रिय छात्रों, जेईई (मुख्य) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम जारी हैं।