करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

आर्किटेक्चरइंजीनियरिंगएडमिशन एलर्टन्यूज4यू

नाटा-2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू , 10 अप्रैल और 12 जून को होगी परीक्षा

NATA-2021
NATA-2021

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर-NATA 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 5 मार्च से हो गई है। वास्तुकला परिषद Council of Architecture (COA) की ओर से पांच साल के बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10 अप्रैल और 12 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nata.in से सूचना बुलेटिन डाउनलोड कर सकते हैं। NATA 2021 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 मार्च 2021 को रात 11.59 बजे तक बंद हो जाएगी।

बता दें यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों काे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा 5 वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इसके स्कोर की वैधता एक वर्ष की होती है।

महत्वपूर्ण तारीखें

पहला टेस्ट

05 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

10 अप्रैल को परीक्षा

14 अप्रैल को रिजल्ट आएगा

दूसरा टेस्ट

5 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू

12 जून को परीक्षा

16 जून को रिजल्ट आएगा

NATA 2021-आयु सीमा

31 जुलाई, 2021 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

NATA 2021-शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार 10़+2 या समकक्ष अर्हता परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण हो। इसमें उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने चाहिए।

या फिर 10+ 3 मैथ्स के साथ डिप्लोमा हो।

NATA 2021-ऐसे करें आवेदन

सीओए आधिकारिक वेबसाइट पर एनएटीए 2021 आवेदन फॉर्म जारी करेगा। (National Aptitude Test in Architecture) नाटा 2021 के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए नीचे बताई गईै जानकारी की मदद ली जा सकती है.

1. उम्मीदवारों को नाम, वैध ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज कर नाटा 2021 पंजीकरण पूरा करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन संख्या जेनरेट होगी।

2. पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को कैंडीडेट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और सभी आवश्यक विवरण जैसे व्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारी देनी होगी। फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को नाटा-2021 परीक्षा केंद्रों के तीन पसंदीदा विकल्प भी देने होंगे। केंडिडेट्स आधिकारिक विवरणिका में परीक्षा केंद्रों की सूची देख सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 159 नाटा परीक्षा केंद्रों (भारत में 158 केंद्र और दुबई में 1) में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। आवंटित नाटा 2021 परीक्षा केंद्र के बारे में सभी विवरण उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में मिलेंगे।

3. सभी विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार को अपना फोटो, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो त।) की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा।

4. आवश्यक फोटो अपलोड किए जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र सब्मिट करना होगा। उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए।

5. अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड-नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान हो जाने बाद ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। एक प्रयास के लिए सामान्य उम्मीदवार को 2000 और एससी-एसटी उम्मीदवार को 1700 रुपए और दोनों प्रयास के लिए सामान्य उम्मीदवार को 3800 और एससी, एसटी उम्मीदवार को 3100 रुपए शुल्क देना होगा।

6. भुगतान के बाद कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।

NATA 2021- दो टेस्ट होंगे

यहां गौर करने वाली बात यह है कि नाटा-2021 के दो टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों के पास किसी एक या दोनों ही एग्जाम में हिस्सा लेने का विकल्प होगा। रिजल्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

NATA 2021-परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

नाटा परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से ऑनलाइन मोड में होगी।

इसके पार्ट ए में 4 वरीयता (पीटीक्यूज) और 6 बहुविकल्पीय, कुल10 प्रश्न होंगे। पार्ट ए का पूर्णांक 125 होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटा होगी।

पार्ट बी में पीसीएम और जनरल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन से 50 प्रश्न होंगे। हर बहुविकल्पीय प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1.5 अंक दिए जाएंगे। ड्रॉइंग टेस्ट के लिए 1 पीटीक्यूज17 अंको का होगा। 3 पीटीक्यूज 16 अंकों के होंगे और 6 एमसीक्यूज 10 अंको के होंगे। पार्ट बी का पूर्णांक 75 होगा। कुल 200 अंकों के इस प्रश्नपत्र को हल करने के लिए तीन घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है।

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

अधिकारी विवरणिका के साथ नाटा 2021 का आधिकारिक पाठ्यक्रम जारी करेंगे। नाटा-2021 सिलेबस में उन टॉपिकों और विषयों को जगह दी जाती है जिनका अध्ययन उम्मीदवारों को आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए करना होगा। नाटा सिलेबस 2021 का ज्ञान भी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार करने में मदद करेगा।

NATA 2021 Syllabus

Part A – Cognitive Skills for Drawing and Visual Composition

Understanding geometry and the ability to visualize shape and solve geometrical puzzles to test spatial intelligence

Understanding the important visual principles in a composition (2D OR 3D) such as balance, rhythm, direction, hierarchy, etc.

Ability to understand spatial relationship between objects, and to visualize images and scenarios.

Understanding color theory and the various terminologies to test color scheme awareness and knowledge

Visual system interpretation and perception to test graphical similarities and other properties

Tests for cognitive ability: perception, attention, recognition, memory etc.

Part B

Mathematics

Logarithms, Statistics and Probability, Algebra, Matrices, Trigonometry, Coordinate Geometry, 3 Dimensional Coordinate Geometry, Permutation and Combination, Theory of Calculus, Application of Calculus.

Physics

Electrostatics, Current Electricity, Optics, Dual nature of radiation and Matter, Atoms and Nuclei and Electronic devices

Chemistry

Some Basic Concepts of Chemistry; Structure of Atom; Classification of Elements and Periodicity in Properties, Chemical Bonding and Molecular; States of Matter: Gases and Liquids, Chemical Thermodynamics; Equilibrium; Redox Reactions; Hydrogen; s- Block Elements p -Block Elements, Organic Chemistry.

General Aptitude

Visualising different sides of 3D objects, Objects, texture related to architecture and built environment, Mathematical Reasoning, Sets and Relations

NATA 2021- मॉक टेस्ट

अधिकारी नाटा 2021 मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेंगे। उम्मीदवार केवल मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक कर मॉक टेस्ट दे सकेंगे। कोई लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी।

NATA 2021- एडमिट कार्ड

सीओए आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों प्रयासों के नाटा 2021 एडमिट कार्ड जारी करेगा। नाटा 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र के पते और अन्य बुनियादी विवरण से संबंधित विवरण एनएटीए एडमिट कार्ड 2021 में उल्लेख किया जाएगा। ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को नाटा 2021 एडमिट कार्ड और एक वैध आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को अपने एनएटीए प्रवेश पत्र 2021 में वर्णित सभी विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए और किसी भी विसंगति के मामले में अधिकारियों से तुरंत संपर्क करना चाहिए।

NATA 2021- रिजल्ट

सीओए ऑनलाइन मोड में नाटा 2021 स्कोर कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को भविष्य में उपयोग के लिए अपना नाटा स्कोर कार्ड 2021 डाउनलोड कर लेना चाहिए। नाटा 2021 स्कोर कार्ड केवल एक वर्ष के लिए मान्य होगा। नाटा स्कोर कार्ड 2021 के माध्यम से उम्मीदवारों पेपरवार अंक, कुल अंक, योग्यता की स्थिति आदि विवरण की जांच कर सकेंगे। उम्मीदवारों के अन्य व्यक्तिगत विवरण भी स्कोर-कार्ड में उपलब्ध होंगे।

NATA 2021- कट आफ 2021

परीक्षा को अर्हता प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम विषयवार और समग्र अंक नाटा 2021 कटऑफ का गठन करेंगे। केवल वे उम्मीदवार जो कटऑफ पर खरे होंगे और आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे वे ही परीक्षा में पात्रता पा सकेंगे।

NATA 2021काउंसलिंग

हालांकि, नाटा की कोई संयुक्त काउंसलिंग आयोजित नहीं की जाती है। नाटा स्कोर का प्रयोग करते हुए उम्मीदवारों को हर संस्थान के लिए अलग से आवेदन भेजना होता है।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
अन्य-इंजीनियरिंगआइटी-कंप्यूटरआईआईटी-एनआईटीइंजीनियरिंगजेईई एडवांस्डजेईई मेन्स

What is a good score in JEE Mains out of 300जेईई मेन 2025 : मार्क्स, परसेंटाइल और रैंक; समझें क्या है इनका गणित, पर्सेंटाइल स्कोर का उपयोग कर करें मार्क्स चेक

क्या आप उन विद्यार्थियों में से हैं जो बहुत अच्छे स्कोर के साथ जेईई मेन परीक्षा क्रैक करने की उम्मीद कर रहे हैं? यदि हां, तो आपको सबसे पहले उस स्कोर पता करने के तरीके से परिचित होने की आवश्यकता है, जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) छात्रों के ग्रेड जारी…
इंजीनियरिंगस्टडी अब्रोड

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT): जानिए दुनिया की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 7 वर्ष से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। यह वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *