
JEE Main 2022 Dates Announced by NTA लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2022 का शेड्यूल मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Main की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जेईई मेन 2022 के दो अटैम्प्ट होंगे। पहला अटैम्प्ट 16, 17, 18, 19, 20 व 21 अप्रैल एवं दूसरा अटैम्प्ट 24, 25, 26, 27, 28 व 29 मई 2022 को आयोजित होगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन में दो पेपर शामिल होंगे। जेईई मेन का पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित / मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई / बीटेक में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। जबकि पेपर-2 देश भर के आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग संस्थानों में बीआर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। इनके स्कोर के आधार पर जेईई एडवांस परीक्षा के माध्यम आईआईटी संस्थानों में दाखिले मिलेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार, 01 मार्च, 2022 को साफ कर दिया कि इस साल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए होने वाली जेईई मेन 2022 की परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाएगी। यह पहल उम्मीदवारों को परीक्षा में अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दो अवसर देगी, यदि वे एक प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम नहीं हैं तो दूसरे प्रयास में बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार जेईई मेन 2022 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं और परीक्षा के नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। एनटीए जेईई मेन 2022 दो सत्रों – अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा । जेईई मेन 2022 चरण 1- 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई मेन 2022 चरण 2- 24 से 29 मई तक आयोजित किया जाएगा।
जेईई मेन्स 2022- 31 मार्च, 2022 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च
जो भी उम्मीदवार जेईई मेन 2022 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं । JEE MAIN 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2022 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र 31 मार्च, 2022 को शाम 5 बजे तक इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। वहीं, छात्रों को 31 मार्च को ही रात 11.30 बजे तक आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
JEE MAIN 2022 : इस तारीख को होगी परीक्षा
जेईई मेन पेपर-1 का आयोजन 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा। वहीं, पेपर – 2 का आयोजन 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इनका अच्छे से पालन करें।
पात्रता मापदंड
जेईई मुख्य परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने 2020, 2021 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे जेईई (मुख्य) – 2022 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को संस्थान (संस्थानों) के आयु मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता हो सकती है जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने 2020, 2021 में कक्षा 12 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या जो 2022 में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे जेईई मुख्य 2022 में उपस्थित होने के पात्र हैं।
महत्वपूर्ण सूचना
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद उन्हें आवेदन पत्र में सुधार का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इसे सावधानीपूर्वक भरें। उम्मीदवार किसी भी तरह की समस्या के आने पर या फिर परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए परीक्षा निकाय की हेल्पलाइन 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
आवेदन पत्र भरने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
- उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें।
- जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन पूरा करें। आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र में डिटेल्स भरें। निर्देशों के अनुसार, फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई फोटो को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें। जेईई मेंस 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म चेक करके जमा करें। इसके बाद प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
पेपर से चूके तो दूसरा मौका नहीं मिलेगा
इसके साथ ही एनटीए ने उम्मीदवारों को बड़ा झटका भी दिया है। एनटीए ने कहा है कि यदि कोई नियंत्रण से परे कारणों जैसे किसी उम्मीदवार की बोर्ड परीक्षा के कारण जेईई मेन प्रवेश परीक्षा छूट गई है, तो उसे पूरे एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ेगा। यानी कि अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने से चूक जाता है तो उसे इस साल दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
दोनों चरण की परीक्षा में भाग लेना जरूरी नहीं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह जरूरी नहीं है कि उम्मीदवार दोनों चरण की परीक्षा में भाग लें। वे किसी एक चरण की परीक्षा में भी भाग ले सकते हैं। यदि वे दोनों चरण में भाग लेते हैं तो इससे उन्हें अपना स्कोर इंप्रूव करने में मदद मिलेगी। उम्मीदवार अपने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन 2022 की परीक्षा के किसी एक चरण में भी भाग ले सकते हैं।
सीबीटी मोड में होगी
जेईई मेन 2022 परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। परीक्षा अंग्रेजी, हिन्दी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू व उर्दु भाषा माध्यम में होगी। पेपर में दो प्रकार यानी बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) व संख्यात्मक उत्तर (न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड) वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर के तीन भाग फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथेमेटिक्स होंगे।
पेपर पैटर्न में बदलाव
इस बार जेईई मेन 2022 के पेपर पैटर्न में बदलाव किया गया है। जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ्स के 20-20 प्रश्न एमसीक्यू होंगे। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक वैल्यू बेस्ड पूछे जाएंगे। सेक्शन बी में 10 में से कोई 5 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे। इस प्रकार 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे। सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को 4 अंक एवं गलत उत्तर देने पर 1 अंक की ़ऋणात्मक मार्किंग होगी। इस वर्ष ऋणात्मक मार्किंग प्रणाली प्रत्येक प्रश्न पर लागू होगी। जबकि गत वर्ष तक न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर ऋणात्मक मार्किंग नहीं होती थी।
हर विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे
प्रत्येक विषय से कुल 25 प्रश्न एवं संपूर्ण पेपर में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 300 अंकों का पेपर यानी प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा।
फिजिक्सः 25 (20 खंड ए, 10 खंड बी) खंड बी में 10 प्रश्न न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड उत्तर के होंगे इनमें से 5 प्रश्न ही करने होंगे।
कैमिस्ट्रीः 25 (20 खंड ए, 10 खंड बी) खंड बी में 10 प्रश्न न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड उत्तर के होंगे इनमें से 5 प्रश्न ही करने होंगे।
मैथेमेटिक्सः 25 (20 खंड ए, 10 खंड बी) खंड बी में 10 प्रश्न न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड उत्तर के होंगे इनमें से 5 प्रश्न ही करने होंगे।
इन संस्थानों में भी मिलेगा दाखिला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि 2021 के बाद से ही एकेटीयू यानी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश और मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में भी जेईई मेन परीक्षा 2022 के स्कोर के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।
बोर्ड परीक्षाओं के झमेले में उलझी थी एनटीए
देश की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी बूखबी संभालने वाली संस्था एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी पेशोपश में थी। वहीं, परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा में हो रही देरी को लेकर छात्र और अभिभावक भी परेशान हो रहे थे। दरअसल, सबसे बड़ी समस्या यही फंसी हुई थी कि जेईई मेन और नीट परीक्षा कार्यक्रम से किसी भी केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम नहीं टकराना चाहिए। अगर परीक्षा कार्यक्रम टकराता है तो छात्र उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाते हैं, क्योंकि उस बोर्ड के कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी जेईई मेन 2022 या नीट यूजी 2022 की परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उस समय उनकी बोर्ड परीक्षा भी हो रही होगी।
मार्च और अप्रैल में बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई पहले ही घोषणा कर चुका है कि कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू होंगी। वहीं, सैद्धांतिक परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी। झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी, जो अप्रैल मध्य तक चलेंगी। गुजरात में प्रायोगिक परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही हैं। एनआईओएस बोर्ड की परीक्षाएं छह अप्रैल से शुरू होंगी। देश-दुनिया में सबसे बडे़ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी मार्च से लेकर अप्रैल तक चलेंगी। बिहार बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, जबकि एमपी बोर्ड की भी जल्द समाप्त होने वाली हैं। वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के द्वारा ICSE और ISC सेमेस्टर दो की परीक्षा अप्रैल, 2022 के आखिरी हफ्ते में शुरू की जाएगी।
जेईई एडवांस के शेड्यूल की घोषणा ने बढ़ाई चुनौती
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिलों के लिए आईआईटी, बॉम्बे की ओर से इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन तीन जुलाई, 2022 को किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आठ जून, 2022 से शुरू हो रही है। जबकि इसमें रजिस्ट्रेशन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकेंगे, जो जेईई मेन 2022 में शीर्ष 2,50,000 रैंक में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए होंगे। ऐसे में एनटीए के सामने मजूबरी यह है कि उसे जेईई मेन परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आठ जून से पहले जारी करना होगा।