
JEE Advanced 2021
देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का रिवाइज सिलेबस जारी किया गया है। यह जारी किया गया रिवाइज सिलेबस वर्ष 2023 से लागू होगा।
वेबसाइट पर जारी किए गए रिवाइज सिलेबस में कई पुराने टॉपिक्स हटाए गए हैं तथा कुछ नए जोड़े गए हैं। इसमें कई टॉपिक्स ऐसे हैं जो पहले जेईई-मेन में थे, परन्तु एडवांस्ड में नहीं थे। काफी वर्षों बाद जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया है। साथ ही 2023 व इसके बाद होने वाली परीक्षाएं इसी बदले हुए सिलेबस के आधार पर ली जाएगी। 2023 से होने जा रहे बदलाव को पहले इसीलिए घोषित किया गया है क्योंकि इस परीक्षा में कक्षा 11 व 12 दोनों के सिलेबस से सवाल आते हैं। वहीं 2022 में होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह परीक्षा वर्तमान में चल रहे सिलेबस के अनुसार ही होगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार देश की जोसा काउंसलिंग के बाद 90 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग करवाई जाएगी। जिसमे 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 33 जीएफटीआई शामिल है। इस स्पेषल राउण्ड काउन्सलिंग में वे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है उनके साथ-साथ वे सभी स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं जिन्होंने पहले जोसा काउन्सलिंग में भाग लिया और एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के पश्चात पर्शिअल प्रवेश फीस जमा कर दी है एवं साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउन्सलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है। ये सभी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए पात्र होंगे।
कल जारी होगी खाली सीट मैट्रिक्स
अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग के लिए एनआईटी-ट्रिपलआईटी की खली सीटों की सीट मैट्रिक्स कल 27 नवंबर को जारी की जाएगी। विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेजज च्वाइसेज को भरना होगा,क्योंकि वेबसाइट पर जारी खाली सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित होगी, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की संभावना होगी। स्टूडेंट्स को 28 से 30 नवंबर के मध्य चॉइस फिलिंग करनी होगी। यह सम्पूर्ण काउन्सलिंग 27 नवंबर से 13 दिसम्बर के मध्य होगी।
अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसलिंग के लिए एनआईटी-ट्रिपलआईटी की खली सीटों की सीट मैट्रिक्स कल 27 नवंबर को जारी की जाएगी। विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेजज च्वाइसेज को भरना होगा,क्योंकि वेबसाइट पर जारी खाली सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित होगी, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की संभावना होगी। स्टूडेंट्स को 28 से 30 नवंबर के मध्य चॉइस फिलिंग करनी होगी। यह सम्पूर्ण काउन्सलिंग 27 नवंबर से 13 दिसम्बर के मध्य होगी।