
- जरूरी डेट्स
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 फरवरी
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 15 मार्च
- करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख: 19 से 21 मार्च
- परीक्षा की तारीख: 18 अप्रैल
- रिजल्ट जारी होने का तारीख: 31 मई
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 23 फरवरी दोपहर 3 बजे से से शुरू हो गया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट 15 मार्च तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइटhttp://nbe.edu.in के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स को मास्टर ऑफ सर्जरी, एमएस, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, एमडी और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है।
NEET PG-2021- 18 अप्रैल को होगी परीक्षा
इस बार नीट पीजी 18 अप्रैल को होगी। कंप्यूटर (CBT) आधारित यह परीक्षा देशभर के 162 केंद्रों पर होगी। वहीं, करेक्शन विंडो 19 से 21 मार्च तक ओपन रहेगी। परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक जारी किया जाएगा।
नीट पीजी 2021 के माध्यम से मास्टर ऑफ़ सर्जरी-एमएस की 10 हजार 821, डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन-एमडी की 19 हजार 953 और पीजी डिप्लोमा की 1 हजार 979 सीटों के लिए 6 हजार 102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा सीटों की पेशकश की जाएगी।
NEET PG-2021- क्या चाहिए योग्यता
♦ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर MBBS डिग्री कोर्स पूरा किया हो।
♦ एमसीआई या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा अभ्यर्थी को प्रोविजनल या पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका हो।
♦ मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों का 30 जून 2021 तक मेडिकल यूजी इंटर्नशिप पूरा करना जरूरी है।
NEET PG-2021- यह होगा परीक्षा पैटर्न
♦ परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानि ऑन लाइन मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी।
♦ परीक्षा कुल 3.30 घंटे की होगी। इसमें कुल 300 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस यानि बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
♦ हर सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे। गलत जवाब पर अर्जित अंकों में से 1 अंक कटेगा।
♦ परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी।
NEET PG-2021- सिलेबस
एनबीई ने नीट पीजी 2021 सिलेबस तैयार किया है। इसमें एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम के विषय शामिल होंगे। नीट पीजी 2021 सिलेबस में प्री-क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल और क्लिनिकल तीनों विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय से अनुमानित वेटेज और प्रश्नों की संख्या नीचे विस्तार से बताई गई है।
पार्ट ए
एनाटोमी-17, फिजियोलॉजी-17, बायोकेमिस्ट्री-16
पार्ट बी
पैथोलॉजी-25, फार्माकोलॉजी-20, माइक्रोबायोलॉजी-20, फोरेंसिक मेडिसिन-10, सोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन-25
पार्ट सी
जनरल मेडिसिन इन्क्लूडिंग डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी एंड साइकियाट्री-45, सामान्य सर्जरी इन्क्लूडिंग आर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसिया एंड रेडियो डायग्नोसिस-45, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी-30, पेडियाट्रिक्स-10, ईएनटी-10, ऑप्थल्मोलॉज-10।
कुल-300
NEET PG-2021- पिछली बार 1. 61 लाख ने दी थी
पिछले साल, नीट पीजी परीक्षा के लिए 1 लाख 67 हजार102 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। उनमें से 1 लाख 60 हजार 888 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। वर्ष 2020 के लिए कुल 89 हजार 549 उम्मीदवार परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम एनईईटी पीजी कट ऑफ प्रतिशत सुरक्षित करने में कामयाब रहे थे।
NEET PG-2021- ऐसे होगी काउंसलिंग
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी-एमसीसी की ओर से ऑल इंडिया कोटा में प्रवेश के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 50 फीसदी प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। डीम्ड/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी, एएफएमएस संस्थानों में सभी सीटें एनईईटी पीजी काउंसलिंग के जरिए एमसीसी द्वारा की जाएंगी।
सरकारी कॉलेजों में 50 फीसदी राज्य कोटे की सीटें रहेगी। निजी संस्थानों में सभी सीटें संबंधित राज्य काउंसलिंग अधिकारियों द्वारा की जाएंगी।
गौरतलब है कि सभी एम्स, जेआईपीएमईआर, पीजीआईएमईआर, एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ, निमहंस बेंगलुरु, श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम जैसे संस्थान में प्रवेश के लिए एनईईटी पीजी स्कोर पर विचार नहीं करते हैं।