
जेईई-मेन पहले अटेम्प्ट के लिए 9 लाख 30 हज़ार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। इस वर्ष दो बार जून एवं जुलाई में संपन्न करवाई जा रही है। पहले अटेम्प्ट की परीक्षा 20 जून से 29 जून के मध्य होनी है । आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ाने के कारण करीब 50 हज़ार से अधिक और स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।
दूसरे अटेम्प्ट के लिए दुबारा करना होगा आवेदन
इस वर्ष जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के लिए सभी स्टूडेंट्स को दुबारा आवेदन करना होगा। दूसरे अटेम्प्ट के लिए आवेदन की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है। दूसरा अटेम्प्ट जो की 21 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य करवाया जायेगा ऐसे में दूसरे एटेम्पट के लिए आवेदन जून में प्रारम्भ हो सकते है। पहले एटेम्पट के एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इधर स्टूडेंट्स की परीक्षा केंद्र बदलने की परेशानी को देखते हुए एनटीए को चाहिए कि अभी परीक्षा में काफी समय है तो स्टूडेंट्स को अपने लिए गए परीक्षा शहर को किसी भी शहर में बदलने का मौका देना चाहिए ताकि स्टूडेंट्स जेईई मेन की नयी तिथियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार अपने परीक्षा शहर बदल सके।